क्या कश्मीर से धारा 370 को हटाये जाने के पीछे उसका मुसलिम बहुल होना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जब ऐसा ही बयान दिया तो इस पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। चिदंबरम ने चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर कहा, ‘बीजेपी इस अनुच्छेद को कभी नहीं हटाती अगर कश्मीर एक हिंदू बहुल राज्य होता और सिर्फ़ मुसलिम बहुल होने के कारण बीजेपी ने यह क़दम उठाया।’ चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या तमिलनाडु के लोग उसका राज्य का दर्जा ख़त्म कर केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने पर चुप बैठे रहेंगे।
हिंदू बहुल होता तो कश्मीर से नहीं हटता अनुच्छेद 370: चिदंबरम
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 12 Aug, 2019
कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि कश्मीर से धारा 370 को हटाये जाने के पीछे उसका मुसलिम बहुल होना है। उनके इस बयान का जोरदार विरोध होना है।
