जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में तैनात स्पेशल पुलिस अफ़सर फ़ैयाज़ अहमद के घर पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें फ़ैयाज़ अहमद, उनकी बेटी और पत्नी की मौत हो गई है। आतंकियों ने फ़ैयाज़ अहमद के घर में घुसते ही ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी थी।
कश्मीर: आतंकी हमले में पुलिस अफ़सर और बेटी-पत्नी की मौत
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 28 Jun, 2021
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में तैनात स्पेशल पुलिस अफ़सर फ़ैयाज़ अहमद के घर पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें फ़ैयाज़ अहमद, उनकी बेटी और पत्नी की मौत हो गई है।

यह घटना रविवार को रात 11 बजे हुई। घायलों को नज़दीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद फ़ैयाज़ अहमद और उनकी पत्नी राजा बेगम की मौत हो गई जबकि बेटी राफ़िया ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। फ़ैयाज़ अहमद का परिवार अंवतिपोरा के हरिपरिगाम इलाक़े में रहता था।
आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इस इलाक़े को खाली करा लिया था और सर्च ऑपरेशन चलाया था।