रविवार को जम्मू एयर बेस पर हुए दो धमाकों के बाद जम्मू में ही रविवार रात को कालूचक मिलिट्री कैंप पर दो ड्रोन दिखाई दिए हैं। इनमें से एक रात के 11.30 बजे जबकि दूसरा 1.30 बजे दिखाई दिया। मौक़े पर तैनात जवानों ने इन ड्रोन को गिराने के लिए फ़ायरिंग की।