रविवार को जम्मू एयर बेस पर हुए दो धमाकों के बाद जम्मू में ही रविवार रात को कालूचक मिलिट्री कैंप पर दो ड्रोन दिखाई दिए हैं। इनमें से एक रात के 11.30 बजे जबकि दूसरा 1.30 बजे दिखाई दिया। मौक़े पर तैनात जवानों ने इन ड्रोन को गिराने के लिए फ़ायरिंग की।
पुलिस ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि कालूचक-पुरमंडल रोड के ऊपर दो क्वाडकोप्टर्स दिखाई दिए और ये कालूचक मिलिट्री कैंप के नज़दीक उड़ रहे थे। इसके बाद सेना के जवानों ने 20-25 राउंड फ़ायरिंग की लेकिन अंधेरे का फ़ायदा उठाकर ये दोनों ड्रोन बच निकले। इन दोनों ड्रोन का पता लगाने के लिए इस पूरे इलाक़े में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू के इलाक़े में विशेषकर सेना के स्टेशनों पर हाई अलर्ट कर दिया गया है।
जम्मू एयर बेस पर दो धमाके
बता दें कि रविवार को ही जम्मू एयर बेस पर दो धमाके हुए हैं और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन्हें 'आतंकवादी हमला' क़रार दिया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि पुलिस, वायु सेना और अन्य एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।
अपनी राय बतायें