केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पहले परिसीमन होगा, उसके बाद चुनाव होंगे और फिर राज्य का दर्जा बहाल होगा। जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुँचे गृह मंत्री ने इसकी घोषणा की। संसद ने 2019 में अनुच्छेद 370 में फेरबदल कर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह एक 'अस्थायी' प्रावधान है। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा किसी समय बहाल किया जाएगा