जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में आतंकवादियों के साथ में मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और 4 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ तब हुई जब सेना आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और फिर जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है।
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के अधिकारी व 4 जवान शहीद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 11 Oct, 2021
जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादी घटनाएँ बढ़ी हैं। राज्य में टारगेट किलिंग के मामले भी ज़्यादा आए हैं। इस बीच आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है। इसमें भारतीय सेना को बड़ा नुक़सान हुआ है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि सेना को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सोमवार तड़के सुरनकोट में एक गांव में अभियान शुरू किया गया।