इस्राइल में फ्लोरोना (Flu+Corona) बीमारी का पहला केस सामने आया है। यह कोविड 19 और इन्फ्लूएंजा का डबल इन्फेक्शन (दोहरा संक्रमण) का मिश्रण है। अरब न्यूज में प्रकाशित खबर में यह बात कही गई है। अगर किसी के शरीर में इन्फ्लूएंजा वायरस और सॉर्स-कोवि-2 वायरस एकसाथ असर डालते हैं तो फ्लोरोना की स्थिति बन जाती है।