देश में थोक महंगाई दर मई महीने में और कम हो गई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि मई में भारत की थोक मुद्रास्फीति साल-दर-साल (-) 3.48 प्रतिशत गिर गई। यह अप्रैल में (-) 0.92 प्रतिशत थी।
थोक महंगाई दर मई में शून्य से 3.48% कम हुई, 3 साल के निचले स्तर पर
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 14 Jun, 2023
खुदरा महंगाई के घटने के बीच ही अब थोक महंगाई भी कम होने की ख़बर आई है। जानिए, इस साल मई में थोक महंगाई घटने के पीछे प्रमुख कारण क्या हैं।

मई का थोक मूल्य इंडेक्स यानी डब्ल्यूपीआई (-) 3.48 प्रतिशत मई 2020 के बाद से दर्ज की गयी सबसे कम थोक मुद्रास्फीति है। तीन साल पहले यह थोक मुद्रास्फीति (-) 3.37 प्रतिशत थी। थोक मुद्रास्फीति में गिरावट मई की खुदरा मुद्रास्फीति में कमी के अनुरूप ही है। खुदरा महंगाई 25 महीने के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर पहुँच गई। सोमवार को ही यह आँकड़ा भी सामने आया है।