देश में थोक महंगाई दर मई महीने में और कम हो गई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि मई में भारत की थोक मुद्रास्फीति साल-दर-साल (-) 3.48 प्रतिशत गिर गई। यह अप्रैल में (-) 0.92 प्रतिशत थी।