जो लोग यह मुग़ालता पालते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिगरी दोस्त है, उन्हे ग़लतफ़हमी दूर कर लेनी चाहिये। ट्रंप और अमेरिका दोनों मतलब के यार हैं। ट्रंप एक तरफ़ तो मोदी को अपना दोस्त बताते हैं दूसरी तरफ़ वह भारत को किसी भी तरह की तकलीफ़ देने से नहीं चूकते। इसकी ताज़ा मिसाल है - अमेरिकी कंपनियों की ऑनलाइन बिक्री और विज्ञापन पर होने वाली कमाई पर टैक्स लगाने के मुद्दे पर भारत की जाँच करने का आदेश ट्रंप प्रशासन ने दिया है।
ट्रंप ने फिर दिया दगा, ऑनलाइन कंपनियों के मुद्दे पर भारत की जाँच के आदेश
- अर्थतंत्र
- |
- 3 Jun, 2020
अमेरिकी कंपनियों की ऑनलाइन बिक्री और विज्ञापन पर होने वाली कमाई पर टैक्स लगाने के मुद्दे पर भारत की जाँच करने का आदेश ट्रंप प्रशासन ने दिया है।
