जिस ट्विटर को एलन मस्क खरीदने चले हैं अब उसी ट्विटर की क़ानूनी टीम ने फ़ोन कर एलन मस्क के ख़िलाफ़ आरोप लगाया है कि उन्होंने ट्विटर के कुछ नियमों का उल्लंघन किया है। ट्विटर के इन आरोपों की जानकारी एलन मस्क ने ही दी है।
ट्विटर का मस्क पर नियम उल्लंघन का आरोप; सौदे में बाधाएँ बढ़ीं?
- अर्थतंत्र
- |
- 15 May, 2022
ट्विटर पर नकली/स्पैम/डुप्लिकेट यूज़र खातों को लेकर क्या अब एलन मस्क और ट्विटर के बीच विवाद बढ़ेगा? जानिए, ट्विटर की क़ानूनी टीम ने फोन कर मस्क पर क्या आरोप लगाया।

उन्होंने ट्वीट किया है, 'ट्विटर क़ानूनी टीम ने सिर्फ़ शिकायत करने के लिए फोन किया कि बॉट चेक नमूना का साइज़ 100 है और इसका खुलासा करके मैंने उनके एनडीए का उल्लंघन किया है! यह सच में हुआ।'