आर्थिक मोर्चे पर मुश्किल दौर का सामना कर रही सरकार अब जीएसटी दरों में फिर कटौती कर सकती है। माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी काउंसिल की आज होने वाली बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है। यह कटौती उन सामान और सेवाओं में हो सकती है जो केंद्र और राज्य सरकारों को सामान्य रूप से बहुत ज़्यादा राजस्व नहीं देते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार जीएसटी दरों में कटौती की जा चुकी है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, हो सकती है कर दरों में कटौती
- अर्थतंत्र
- |
- 20 Sep, 2019
आर्थिक मोर्चे पर मुश्किल दौर का सामना कर रही सरकार अब जीएसटी दरों में फिर कटौती कर सकती है। जीएसटी काउंसिल की आज होने वाली बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है।

जीएसटी काउंसिल की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है और ऑटो सेक्टर में ज़बरदस्त मंदी की स्थिति है। वाहनों की बिक्री में ज़बरदस्त गिरावट, कई प्लांटों में काम बंद होने और लोगों के नौकरी से निकाले जाने की रिपोर्टें लगातार आ रही हैं।