शेयर बाज़ार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 2020 के बजट से निराश है। सेंसेक्स 987.96 अंकों की गिरावट के साथ 39,735.53 पर, निफ्टी 318 अंक गिरकर 11643.80 अंकों पर बंद हुआ। वित्त मंत्री के बजट पेश करने से पहले ही नकारात्मक हो गया था और जब वह इसे पेश कर रही थीं तब भी शेयर बाज़ार ऐसी ही प्रतिक्रिया दे रहा था। यानी शेयर बाज़ार ने 5 ट्रिलियन डॉलर के मोदी सरकार के ‘सपने’ के प्रति संशय व्यक्त किया है। कुछ ऐसी ही राय अर्थशास्त्रियों की भी है। बजट को लेकर ज़्यादा उत्साह नहीं है। हालाँकि बीजेपी सरकार ने इसे देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला बजट बताया है तो विपक्ष ने इसे निराश करने वाला बजट बताया है। आयकर स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग के लिए राहत मिलने वाली ख़बर है।