पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
संसद में बजट पेश किए जाने से पहले शेयर बाज़ार ने सकारात्मक संदेश दिया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 700 अंकों से भी ज़्यादा का उछाल आया है। इसके साथ ही निफ्टी भी सवा सौ अंक ऊपर की ओर बढ़ा है।
शुरुआती कारोबार में 9:50 बजे तक सेंसेक्स 748 अंक बढ़कर 58,762 तक पहुँच गया, जबकि निफ्टी 196 अंक चढ़कर 17,536 पर पहुँच गया। इससे संकेत मिलता है कि शेयर बाज़ार को बजट के काफ़ी सकारात्मक रहने की उम्मीद है।
अब तक निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही है क्योंकि आर्थिक सर्वेक्षण ने अनुमान लगाया है कि भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश की आर्थिक स्थिति को बताने वाली सर्वेक्षण रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 8-8.5 फीसदी की विकास दर का अनुमान लगाया गया। हालाँकि भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का कहना है कि देश की जीडीपी 9.2 फीसदी रह सकती है।
आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23, अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति के साथ-साथ विकास में तेजी लाने के लिए किए जाने वाले सुधारों का विवरण देता है।
इस बजट में बुनियादी ढांचे पर ख़र्च बढ़ाने की संभावना है और इससे भी निवेशकों में एक अच्छा संकेत गया लगता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। यह उनका चौथा बजट होगा। हालाँकि, उनके सामने बड़ी-बड़ी चुनौतियाँ भी हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो यही है कि कोरोना महामारी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था और जनता को राहत कैसे दी जाए और रोजगार के अवसर कैसे पैदा किए जाएँ।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें