शेयर बाज़ार ने बुधवार को फिर गोता लगाया है। सेंसेक्स 1710 अंक गिरकर 28 हज़ार 800 पर पहुँच गया है। निफ़्टी में भी क़रीब 500 अंकों की गिरावट आई है। पिछले पाँच दिन में सेंसेक्स क़रीब पाँच हज़ार अंक नीचे आ चुका है। पिछले एक महीने से इसकी तुलना की जाए तो इसमें क़रीब 13 हज़ार अंकों की गिरावट आ गई है। एक महीने पहले यह जहाँ 41 हज़ार के पार था वहीं अब यह क़रीब 28 हज़ार तक पहुँच चुका है। हाल के दिनों में कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों के असर से शेयर बाज़ार में गिरावट आ रही है।