सऊदी अरब स्थित दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों का भारतीय पूंजी बाज़ार पर तात्कालिक असर यह पड़ा कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदनशीस सूचकांक सेंसेक्स 642 अंक टूटा और 36,481 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ़्टी भी नीचे गिर कर 10,800 अंक पर बंद हुआ।