रुपया गिरते क्यों जा रहा है? डॉलर के मुक़ाबले रुपया सोमवार को अब तक के सबसे निचले स्तर पर 86.70 के स्तर तक पहुँच गया। डॉलर लगातार मज़बूत होता जा रहा है। अब बाज़ार की स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया और कमज़ोर हो सकता है।
रुपया 86.70 प्रति डॉलर के पार, कांग्रेस बोली- पीएम से संभाले नहीं संभल रहा
- अर्थतंत्र
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 13 Jan, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल पहले जब सत्ता संभाली थी तो एक डॉलर के मुक़ाबले रुपया 59 से नीचे ही था। अब यह 87 के क़रीब पहुँच गया है। विपक्षी अब पीएम को उनका ही भाषण याद क्यों दिला रहे हैं? क्या अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है?

रुपया के गिरने के बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है और कहा है कि सरकार से अब रुपया संभाले नहीं संभल रहा है। पार्टी ने नरेंद्र मोदी के उस भाषण को याद दिलाया है जब वह प्रधानमंत्री नहीं बने थे और वह तत्कालीन मनमोहन सरकार पर हमलावर थे। कांग्रेस ने अब रुपया के कमजोर होने पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें पीएम मोदी का पहले का बयान है और इसने एक पोस्ट की है, 'मोदी का नया रिकॉर्ड। एक डॉलर = 86.53 रुपये।'
मोदी का नया रिकॉर्ड 👇🏼
— Congress (@INCIndia) January 13, 2025
1 डॉलर = 86.53 रुपए pic.twitter.com/iGqe3JLXs5