पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) की बदहाली पर एक नज़र डालने से पता चलता है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम में क्या ख़ामी है। क्यों बैंकों को अरबों रुपये बट्टे खाते में डालने होते हैं और क्यों नीरव मोदी या मेहुल चोकसी जैसे लोग फलते-फूलते हैं। क्यों और कैसे सहकारी बैंकों को लोग अरबों रुपये का चूना लगा कर निकल जाते हैं और जब तक खुलासा होता है, निवेशक और जमा कर्ता हाथ मलते रह जाते हैं।