भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर होने की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक 50 फ़ीसदी नोट वापस आरबीआई में पहुँच गए हैं।
2000 रुपये के 50 फ़ीसदी नोट वापस आ गए: आरबीआई
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 8 Jun, 2023
चलन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद से अब तक चलन में रहे 2000 रुपये के कितने नोट आरबीआई तक पहुँचे? क्या कालाधन का पता चलने की संभावना है?

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के कुल 3.62 लाख नोट थे। इसमें से लगभग 50 फ़ीसदी यानी 1.80 करोड़ नोट वापस आ गए हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि 2000 रुपये के कुल नोटों में से क़रीब 85% जमा के रूप में बैंकों में वापस आ रहे हैं और बाकी नोट विनिमय यानी बदलने के लिए आ रहे हैं।