एक थे राकेश झुनझुनवाला। आज यह लिखना भी कुछ अटपटा लग रहा है और शायद पढ़ना भी लगे, लेकिन अब झुनझुनवाला को ऐसे ही याद किया जायेगा।

जानिए, राकेश झुनझुनवाला को, जिन्होंने 1986 में पाँच हज़ार रुपए से शुरू करके 2022 में पैंतालीस हज़ार करोड़ रुपए तक की संपत्ति अर्जित कर ली।
अभी एक हफ्ता ही बीता है बिग बुल, भारत के वॉरेन बफेट, और करोड़ों लोगों को भारत में शेयर बाज़ार की तरफ़ खींचने वाले अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला को यह दुनिया छोड़े हुए। शायद इसलिए शोक संतप्त परिवार को संवेदना और मृतात्मा को श्रद्धांजलि देने पर जोर है। अपने संस्मरण गिनाते हुए लोग बता रहे हैं कि कैसे राकेश कंपनियाँ चुनते थे, कैसे निवेश का फ़ैसला करते थे और कैसे वो भारत की तरक्की पर अटूट भरोसा रखते थे। 1986 में पाँच हज़ार रुपए से शुरू करके 2022 में पैंतालीस हज़ार करोड़ रुपए तक पहुँचने के सफर में इस तरह की यादों की गुंजाइश भी बहुत है। कब उन्होंने किस कंपनी में पैसा लगाया और वो कितना बन गया। इतनी कंपनियाँ हैं और इतने किस्से हैं कि एक लंबी दास्तान बन जाती है। सुनने वाले हिसाब लगा लगा कर खुश होते हैं, या अफसोस करते हैं कि काश हमें भी उस वक्त ही पता लग गया होता!