पेट्रोल और डीजल गुरुवार को फिर से महंगा हो गया। इसके साथ ही इन दोनों ईंधनों की क़ीमतें फिर से नये रिकॉर्ड पर पहुँच गईं। पिछले 14 दिन में 11 बार ऐसा हुआ है कि रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल बेचा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल महंगा होने की वजह से तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में लगातार वृद्धि जारी है।