बीजेपी के बड़े नेताओं को क्या इस बात का डर सता रहा है कि अब चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पार्टी को वोट नहीं मिलेंगे। इस ओर इशारा करते पार्टी के दो बड़े नेताओं के बयान बीते कुछ दिनों में आ चुके हैं।
मोदी जी के नाम पर हमें वोट मिल जाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं: केंद्रीय मंत्री राव
- राजनीति
- |
- 14 Oct, 2021
क्या बीजेपी नेताओं को अब इस बात का भरोसा नहीं रहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मिल सकते हैं।

पिछले महीने जहां कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस बात को कहा था कि केवल मोदी लहर के भरोसे बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती। वहीं, इस बार केंद्रीय मंत्री और गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने इस बात को कहा है।
राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी के एक कार्यक्रम में बुधवार को कहा, “नरेंद्र मोदी का साया हम पर है, हमारे प्रदेश पर है, मंत्रियों का साया हम पर है, लेकिन सिर्फ़ मोदी जी के नाम पर हमें वोट मिल जाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।”