नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी पोर्ट्स एंड नेशनल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) और अंबुजा सीमेंट्स को ​अतिरिक्त निगरानी ढांचे से हटा दिया है। यह खबर इकोनॉमिक टाइम्स ने दी है। अखबार के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में, एक्सचेंज ने अत्यधिक अस्थिरता को रोकने के लिए अतिरिक्त निगरानी उपायों (एएसएम) के तहत अडानी समूह की तीन कंपनियों के शेयरों- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स को निगरानी के दायरे में रखा था।