कोरोना की वजह से बदहाल भारतीय अर्थव्यवस्था और आर्थिक मंदी के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ारों में ज़बरदस्त तेज़ी देखी गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में उछाल, सेंसेक्स रिकॉर्ड 60,000 के पास
- अर्थतंत्र
- |
- 23 Sep, 2021
गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज, एनएसई में ज़बरदस्त उछाल आया, पर क्या यह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत है?

बाज़ार बहुत ही तेज़ी से उछला और रिकॉर्ड ऊँचाई तक पहुँच गया। बीएसई पहली बार 60 हज़ार के पास पहुँचा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदनशील सूचकांक बीएसई इनडेक्स यानी सेंसेक्स 958 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 59,885.36 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 176 प्वाइंट की बढ़त के साथ 17,823 अंक पर बंद हुआ। ये दोनों ही अंक रिकॉर्ड हैं।