रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जियो अगले दो महीनों में मेट्रो शहरों में 5G सेवाओं को शुरू करेगी। तेल से लेकर टेलीकॉम तक की दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपनी 45वीं वार्षिक आमसभा की बैठक यानी एजीएम में घोषणा की।
जियो की 5जी सेवा दिवाली तक हो जाएगी शुरू: मुकेश अंबानी
- अर्थतंत्र
- |
- 29 Aug, 2022
रिलायंस जियो ने आज अपनी 45वीं वर्षगांठ के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। जानिए दूरसंचार के क्षेत्र में रिलायंस के फ़ैसले का क्या होगा असर।

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को अपने संबोधन के दौरान कहा कि दूरसंचार शाखा जियो दिवाली तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता सहित प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करेगी। एजीएम में ही रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा है कि खुदरा क्षेत्र की उनकी दिग्गज कंपनी इस साल एफएमसीजी कारोबार में प्रवेश करेगी।