बिना सोचे समझे फ़ैसले करने, तुग़लकी फ़रमान जारी करने और यू-टर्न लेने के नरेंद्र मोदी सरकार की एक और बानगी सामने आई है। रिज़र्व बैंक 2,000 रुपये के नोट छापना बंद कर देगा, क्योंकि सरकार को लगता है कि इस नोट का इस्तेमाल काला धन जमा करने, कर चुराने और ग़ैरक़ानूनी तरीके से पैसे बाहर भेजने में होता है। हालांकि, यह नोट वैध करेंसी बना रहेगा, पर इसे धीरे-धीरे बाज़ार से वापस ले लिया जाएगा।