अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड ख़र्च पर फिलहाल टीसीएस यानी स्रोत पर कर संग्रह नहीं लगेगा। सरकार इस पर अपने फ़ैसले से पलटती दिख रही है। इस फ़ैसले का काफ़ी विरोध हो रहा था। हालाँकि, विरोध के बीच मई महीने में उस फ़ैसले की ख़बर आने के बाद ही सरकार ने सफ़ाई दी थी और कहा था कि प्रति वित्त वर्ष 7 लाख रुपये तक के अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले भुगतानों पर टीसीएस नहीं लगेगा।
विदेश में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर नहीं लगेगा टीसीएस, जानें वजह
- अर्थतंत्र
- |
- 29 Jun, 2023
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड खर्च पर टीसीएस यानी स्रोत पर कर संग्रह लगाने का फ़ैसला वापस क्यों लिया? जानिए, क्या है वजह।

लेकिन अब सरकार ने एलआरएस यानी लिबरलाज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड खर्च को शामिल करने के फैसले को स्थगित करने का फैसला किया। इसका मतलब है कि फिलहाल भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड खर्च पर टीसीएस नहीं लगेगा।