ऐसे समय जब केंद्र सरकार ज़ोर देकर दावा करती है कि देश में व्यापार करना पहले से आसान हो गया है और उद्योगपतियों के अनुकूल वातावरण बना है, जिससे बड़ी तादाद में विदेशी भारत आ रहे हैं, एक बुरी ख़बर है। जो विदेशी कंपनियाँ यहाँ पहले से कामकाज कर रही हैं, उनमें से कुछ नाराज़ हैं और भारत से निकलने की तैयारी कर रही हैं।
वोडाफ़ोन जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ क्यों कर रही हैं भारत छोड़ने की बात?
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 13 Nov, 2019

भारत छोड़ने की बात कर रही वोडाफ़ोन अकेली कंपनी नहीं है जो यहाँ व्यापार में नाकाम हो रही हैं, लाखों कंपनियाँ बंद हो चुकी हैं और कई बंद होने के कगार पर हैं। क्या है मामला?