भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआइसी का आइपीओ चार मई को खुल गया। नौ मई तक इसमें अर्जी लगाने का मौक़ा है। देश में शायद ही कोई परिवार होगा जिसके किसी ने किसी सदस्य ने एलआइसी की पॉलिसी न ली हो यानी इससे बीमा न करवाया हो। लेकिन सवाल है कि आख़िर एलआइसी का आइपीओ क्यों आया, इसमें बड़ी बात क्या है?