loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@nitishshekhawa1

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यालय, एमडी पवन मुंजाल के आवास पर आयकर छापे

आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प के गुरुग्राम स्थित कार्यालय और कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के आवास पर छापेमारी की है। रिपोर्ट है कि यह कार्रवाई बुधवार सुबह से ही जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जहाँ छापे मारे गए हैं उनमें कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों से जुड़े परिसर भी शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें

आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह भी ख़बर आई है कि गुरुग्राम के अलावा हरियाणा, दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर मुंजाल के कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर कार्रवाई की जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई कथित तौर पर आयकर चोरी के संदेह में की जा रही है।

पीटीआई की रिपोर्ट के  विभाग के अधिकारियों का एक दल कंपनी और प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेज और अन्य कारोबारी लेनदेन की जांच कर रहा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में भी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के दो दर्जन से अधिक परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,05,467 यूनिट के मुक़ाबले 3,58,254 यूनिट की बिक्री की।

घरेलू बिक्री भी फ़रवरी 2021 में 4,84,433 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 यूनिट रही। पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 3,38,454 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 4,63,723 यूनिट थी।

अर्थतंत्र से और ख़बरें

हाल ही में आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ और इंदौर में उत्तर भारत की एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म के 45 परिसरों में छापेमारी की गई थी। रिपोर्ट है कि उस कार्रवाई में 25 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी और 5 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें