आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प के गुरुग्राम स्थित कार्यालय और कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के आवास पर छापेमारी की है। रिपोर्ट है कि यह कार्रवाई बुधवार सुबह से ही जारी है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जहाँ छापे मारे गए हैं उनमें कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों से जुड़े परिसर भी शामिल हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह भी ख़बर आई है कि गुरुग्राम के अलावा हरियाणा, दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर मुंजाल के कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर कार्रवाई की जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई कथित तौर पर आयकर चोरी के संदेह में की जा रही है।
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,05,467 यूनिट के मुक़ाबले 3,58,254 यूनिट की बिक्री की।
घरेलू बिक्री भी फ़रवरी 2021 में 4,84,433 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 यूनिट रही। पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 3,38,454 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 4,63,723 यूनिट थी।
हाल ही में आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ और इंदौर में उत्तर भारत की एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म के 45 परिसरों में छापेमारी की गई थी। रिपोर्ट है कि उस कार्रवाई में 25 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी और 5 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए।
अपनी राय बतायें