सरकार चाहे जो दावे करे, देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है। इसका औद्योगिक उत्पादन पहले से ही गिर रहा था, जून महीने में यह 2 प्रतिशत तक पहुँच गया। इसकी मुख्य वजह यह है कि 8 कोर सेक्टर में बेहद ख़राब कारोबार हुआ। कोयला, कच्चा तेल, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफ़ाइनरी उत्पाद, स्टील, सीमेंट, बिजली के क्षेत्र में निराशाजनक कामकाज की वजह से औद्योगिक उत्पादन दर में यह गिरावट दर्ज की गई है।