क्या आपको पता है कि देश में जो तरक्की हो रही है, वह किसके पास जा रही है? क्या विकास रिस कर भी ग़रीबों के पास पहुँच रहा है? आर्थिक असमानता पर दुनिया के सबसे बड़े विशेषज्ञों में से एक थॉमस पिकेटी ने कहा है कि भारत में विकास का अधिकांश लाभ सबसे अमीर 1% लोग हड़प रहे हैं।