देश में जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर छह महीने के उच्चतम स्तर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह दिसंबर 2021 में भी खाद्य क़ीमतों में तेज़ वृद्धि के कारण पाँच महीने के उच्च स्तर 5.59 प्रतिशत तक पहुँच गया था।
महंगाई की मार! खुदरा मुद्रास्फीति छह महीने के रिकॉर्ड स्तर पर
- अर्थतंत्र
- |
- 14 Feb, 2022
भले ही अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बावजूद डीजल-पेट्रोल के दाम चुनाव की वजह से नहीं बढ़े हैं, लेकिन महंगाई बढ़ गई है। सरकार के ही आँकड़े हैं कि छह महीने में यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है।

खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के साथ ही खाद्य मुद्रास्फीति में भी बढ़ोतरी हुई है। यह समीक्षाधीन अवधि के दौरान दिसंबर 2021 में दर्ज 4.05 प्रतिशत के मुक़ाबले 5.43 प्रतिशत हो गई है।