30 हज़ार रुपये के ज़्यादा के फोन की बिक्री बढ़ी है तो उससे कम क़ीमत के फोन की बिक्री घटी है। ऐसी ही स्थिति कारों को लेकर है और महंगी कारें ज़्यादा बिक रही हैं। प्रीमियम और लग्जरी मकान ज्यादा खरीदे जा रहे हैं। तेल, साबुन, बिस्किट, टुथपेस्ट जैसे एफ़एमसीजी की भी वैसी ही स्थिति है। शहरों में तो इसने रफ़्तार पकड़ ली, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह धीमा है। कहा जा रहा है कि ख़राब मानसून के कारण इसपर ऐसा ही असर आगे भी रहेगा। तो सवाल है कि इसका संकेत क्या है? क्या अमीरों और शहरों में रहने वालों की आय कोविड के पूर्व काल की तरह हो गई है या फिर ज़्यादा हो रही है और गांवों में आय उस तरह नहीं बढ़ी है या फिर कम हुई है?