पूरे देश में प्याज तो कड़वा था ही, अब दूध की कीमतों में भी उबाल आ गया है, जिससे आम लोगों की जेब पर काफी दबाव बढ़ा है। ‘अमूल’ और ‘मदर डेरी’ ब्रांड की दूध सहकारी संस्थाओं ने पैकेज्ड दूध की कीमत प्रति लीटर 3 रुपए बढ़ा दी है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है जब पहले से ही देश की अर्थव्यवस्था के ख़राब होने और उत्पादन कम होने की ख़बरे चल रही थीं।
दूध की कीमतों में उबाल, खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने का सबूत!
- अर्थतंत्र
- |
- 16 Dec, 2019
पहले प्याज और अब दूध की कीमतें बढ़ने से सवाल उठता है कि क्या उपभोक्ता खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं, जो बदतर आर्थिक स्थिति के लिए चिंता की बात है?
