तुर्की के इल्कर आयची ने टाटा के एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनने से इनकार कर दिया है।  टाटा संस के बोर्ड ने 14 फरवरी को आयची को एयर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त किया था। भारत सरकार एयर इंडिया का स्वामित्व 27 जनवरी को टाटा ग्रुप को सौंप चुकी है। आयची साल 2015 से 2022 तक तुर्की एयरलाइंस के चेयरमैन रह चुके हैं। आयची ने एयर इंडिया में यह पद एक महीने के अंदर क्यों छोड़ा, इस पर सवाल उठना लाजिमी है।