सरकार कई चीजों पर टैक्स बढ़ाने जा रही है। इसके साथ ही जिन चीजों पर अभी कोई टैक्स नहीं लगता है, उनमें से कई वस्तुओं पर अब टैक्स लगेगा। जीएसटी कौंसिल ने साफ़ कह दिया है कि वह जीएसटी दरों के स्लैब में बदलाव करेगी और रियायतों में कटौती करेगी। इसकी वजह यह है कि सरकार की जीएसटी राजस्व उगाही उम्मीद से बहुत ही कम है।
कई चीजों पर बढ़ेगा जीएसटी, राज्यों को मुआवज़ा नहीं देगा केंद्र?
- अर्थतंत्र
- |
- 4 Dec, 2019
ख़राब होती आर्थिक स्थिति की वजह से जीएसटी राजस्व की उगाही लक्ष्य से काफ़ी कम है, लिहाज़ा कुछ वस्तुओं पर टैक्स बढ़ सकता है।
