वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई 2019 को संसद में बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इससे पहले का बजट पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पेश करते रहे, जो भले ही अच्छे वकील और राजनेता रहे हों लेकिन अर्थशास्त्री के रूप में उनकी कोई ख्याति नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए यूपीए सरकार के बजट पर टिप्पणी की थी तो पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि आर्थिक मामलों पर मोदी की जानकारी डाक टिकट के पीछे लिखने के बराबर है।
डर के इस माहौल में कैसे सुधरेगी देश की आर्थिक स्थिति?
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 2 Jul, 2019

मोदी सरकार बजट पेश करने वाली है। जीएसटी के कारण व्यापारियों में कारोबार को लेकर डर का माहौल है और इससे देश की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है।