प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी फंडिंग कानूनों के कथित उल्लंघन करने के लिए बेंगलुरु स्थित एड-टेक फर्म बायजूस (BYJU's) के सीईओ बायजू रविंद्रन के परिसरों की तलाशी ली। ईडी ने रविंद्रन और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' से जुड़े मामले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कानून तोड़े जाने की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।
छापे के बाद ईडी ने कहा कि तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डेटा जब्त किए गए हैं। ईडी की कार्रवाई के बाद इस मसले पर बायजू ने भी अपना जवाब दिया और कहा कि ईडीकी यह कार्रवाई फेमा कानून के तहत 'नियमित जांच' से संबंधित है।