आवास वित्तीय सेवा की बड़ी निजी कंपनी डीएचएफ़एल ने 31,500 करोड़ रुपये की हेराफरी की है। इसने कई बेनामी कंपनियाँ बनाईं, उन्हें करोड़ोें के कर्ज़ दिए, उन कंपनियों ने विदेशों में जायदाद ख़रीदीं और डीएचएफएल के निदेशकों की कंपनियों में पैसे लौट आए। इसी कंपनी ने बीजेपी को करोड़ों रुपये का चंदा भी दिया। कोबरपोस्ट ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसका खुलासा किया है।
डीएचएफ़एल ने किया 31 हज़ार करोड़ का घोटाला
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 29 Jan, 2019
देश के सबसे बड़े वित्तीय घोटाले में निजी कंपनी डीएचएफ़एल ने 31,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है, यह दावा कोबरापोस्ट ने किया है।
