घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ाए गए हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत में बुधवार से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह अब ताज़ा बढ़ोतरी के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में प्रति सिलेंडर 1103 रुपये हो गई है। अब तक यह सिलेंडर 1153 रुपये में मिलता रहा था।