घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ाए गए हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत में बुधवार से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह अब ताज़ा बढ़ोतरी के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में प्रति सिलेंडर 1103 रुपये हो गई है। अब तक यह सिलेंडर 1153 रुपये में मिलता रहा था।
घरेलू गैस के दाम 50 रुपये फिर बढ़े, इस साल की पहली बढ़ोतरी
- अर्थतंत्र
- |
- 1 Mar, 2023
महंगाई बढ़ने के सरकारी आँकड़े आने के बीच ही अब रसोई गैस की क़ीमतों में बढ़ोतरी के फ़ैसले से क्या असर होगा? जानिए किन शहरों में कितने दाम बढ़े।

इसके साथ ही पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार से तत्काल प्रभाव से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। संशोधित दरों के अनुसार, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 2,119.50 रुपये प्रति यूनिट होगी। इस साल वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।