अडानी ग्रुप का संकट गुरुवार को बढ़ गया। सिटी बैंक ग्रुप के वेल्थ डिपार्टमेंट ने मार्जिन ऋण के लिए गौतम अडानी की फर्मों के समूह की प्रतिभूतियों (सिक्योरटीज) को स्वीकार करना बंद कर दिया है। सिक्योरटीज या प्रतिभूतियां वो होती हैं जो कंपनी अपने शेयर को उस बैंक में गिरवी रखकर और लोन लेती है और लोन के उस पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करती है। सिटी बैंक के वेल्थ ग्रुप का अडानी की सिक्योरिटीज को लेने से मना करना अडानी समूह के लिए बहुत बड़ा झटका है। इसका सीधा असर अडानी ग्रुप की कंपनियों पर पड़ेगा।