बिटकॉइन गुरुवार को पहली बार 100,000 डॉलर से ऊपर पहुंच गया। भारतीय रुपये में इसको देखें तो 87,31,612 के पार पहुँच गया। गुरुवार को एक दिन में इसमें क़रीब साढ़े चार फ़ीसदी की तेजी आई। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद तो जैसे बिटकॉइन भयंकर उछाल पर है। पिछले एक महीने में इसमें 50 फीसदी से ज़्यादा उछाल आया है। पिछले एक साल में तो यह दोगुना से भी ज़्यादा हो गया है।