बिटकॉइन गुरुवार को पहली बार 100,000 डॉलर से ऊपर पहुंच गया। भारतीय रुपये में इसको देखें तो 87,31,612 के पार पहुँच गया। गुरुवार को एक दिन में इसमें क़रीब साढ़े चार फ़ीसदी की तेजी आई। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद तो जैसे बिटकॉइन भयंकर उछाल पर है। पिछले एक महीने में इसमें 50 फीसदी से ज़्यादा उछाल आया है। पिछले एक साल में तो यह दोगुना से भी ज़्यादा हो गया है।
बिटकॉइन 1 लाख डॉलर के पार; जानें ट्रंप की जीत के बाद तेजी क्यों
- अर्थतंत्र
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 5 Dec, 2024
बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के बाज़ार में आख़िर बेहद तेज़ी की वजह क्या है? जानिए, बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी क्या है और ट्रंप की जीत से इसमें तेजी क्यों आई।

बिटकॉइन का पहली बार 100,000 डॉलर से ऊपर पहुंचना एक ऐसा मील का पत्थर है जिसको संदेह से देखने वाले भी क्रिप्टोकरेंसी को सराह रहे हैं। दरअसल, माना जा रहा है कि निवेशक बिटकॉइन को लेकर इसलिए बमबम हैं कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार आने वाली है। और इसी वजह से निवेशक इसमें अपना दाँव लगा रहे हैं।
- Bitcoin