आर्थिक मोर्चे पर आ रही लगातार निराशाजनक ख़बरों के बीच ऐसी ही एक और ख़बर आई है। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 तक रह गई है, जो एक साल पहले की अवधि में 2,92,660 थी। वाहनों की बिक्री में गिरावट का यह सिलसिला 11 महीने से जारी है।