आर्थिक मोर्चे पर आ रही लगातार निराशाजनक ख़बरों के बीच ऐसी ही एक और ख़बर आई है। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 तक रह गई है, जो एक साल पहले की अवधि में 2,92,660 थी। वाहनों की बिक्री में गिरावट का यह सिलसिला 11 महीने से जारी है।
ऑटो सेक्टर: यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 11 Oct, 2019
घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 तक रह गई है, जो एक साल पहले की अवधि में 2,92,660 थी।

सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2019 में घरेलू कारों की बिक्री 33.4 प्रतिशत घटकर इनकी संख्या 1,31,284 रह गई, जो सितंबर 2018 में 1,97,124 थी। सितंबर में ही मोटरसाइकिल की बिक्री 23.29 प्रतिशत घटकर 10,43,624 रह गई जबकि एक साल पहले 13,60,415 थी।