सत्तारूढ़ दल के सांसद भले ही यह कहें कि सड़कों पर लगा जाम इस बात का सबूत है कि ऑटो उद्योग में कोई गड़बड़ी नहीं है और सबकुछ बिल्कुल ठीक है, पर सच यह है कि ऑटो उद्योग की तो बात छोड़िए, उसके कल-पुर्जे बनाने वाले उद्योग की स्थिति भी खस्ताहाल है। कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों की शीर्ष संस्था ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफ़ैक्चरर्स एसोशिएसन ने अपनी रिपोर्ट में शुक्रवार को कह है कि हाल के महीनों में कम से कम 1 लाख लोगों की नौकरी चली गई है।