टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए लगी बोली जीत ली है। टाटा संस ने यह बोली 18 हज़ार करोड़ में जीती। शीर्ष नौकरशाह कांता पांडेय ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफ़िंग में इसकी जानकारी दी। टाटा संस ने 1932 में एयर इंडिया को लांच किया था।