हवाई अड्डों के निजीकरण के लिए लगी बोली में 6 में से 5 अड्डे अडानी ग्रुप को मिले हैं। इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, अडानी ग्रुप ने सभी 6 हवाई अड्डों के लिए बोली लगाई थी। लेकिन छठे हवाई अड्डे (गुवाहाटी) को बोली के लिए नहीं खोला गया। अडानी ग्रुप अगले 50 साल के लिए इन 5 हवाई अड्डों का संचालन करेगा। ये 5 हवाई अड्डे लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मैंगलोर और त्रिवेंदम में हैं।