गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर सोमवार को भी गिरे। अधिकतर कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए। समूह की सबसे प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में शुरुआती क़रोबार में आज क़रीब 7 फ़ीसदी तक की गिरावट आई। लेकिन दोपहर 2 बजे तक तो इसके शेयरों में सुधार आया और यह हरे निशान में पहुँच गया। इसके अलावा अडानी पोर्ट के शेयर भी क़रीब पाँच फीसदी ऊपर रहे। लेकिन बाक़ी की कंपनियाँ, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी गैस, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी विल्मर लोअर सर्किट पर बंद हुए। हालाँकि सेंसेक्स में भी दोपहर दो बजे तक क़रीब साढे तीन सौ अंकों यानी 0.56 फ़ीसदी की गिरावट आई।
अडानी समूह की कई कंपनियों के शेयर धड़ाम गिरे, कुछ संभले
- अर्थतंत्र
- |
- 6 Feb, 2023
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों के भाव गिरने का जो सिलसिला पिछले हफ़्ते शुरू हुआ था वह सोमवार को भी जारी रहा। कुछ कंपनियाँ संभली भी हैं। जानिए किस कंपनी की क्या है स्थिति।

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडानी कंपनियों के शेयरों की क़ीमतें धड़ाम गिरी हैं और इससे समूह का मूल्य क़रीब आधा ही रह गया है।