चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
अडानी समूह के शेयरों के दाम शुक्रवार को धड़ाम गिरे। अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयर पर लोअर सर्किट लगे। समूह ने शुक्रवार को शेयर बाज़ार में लगभग 3.4 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा खो दिए। इससे पहले बुधवार को अडानी के शेयरों में गिरावट से क़रीब 1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का नुक़सान हुआ था। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बाजार बंद रहे। बुधवार का यह वही दिन था जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आई थी। उस रिपोर्ट में उसने अडानी समूह पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।
हिंडनबर्ग ने कहा कि अडानी समूह एक स्टॉक में खुलेआम हेरफेर करने और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल था। हिंडनबर्ग रिसर्च के इस आरोप पर अदानी समूह ने कहा है कि दुर्भावनापूर्ण, निराधार, एकतरफा और उनके शेयर बिक्री को बर्बाद करने के इरादे ऐसा आरोप लगाया गया है। इसने कहा है कि अडानी समूह आईपीओ की तरह ही फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफ़र यानी एफ़पीओ ला रहा है और इस वजह से एक साज़िश के तहत कंपनी को बदनाम किया जा रहा है।
अडानी समूह की इस सफ़ाई के बावजूद कंपनी के शेयरों के दाम लगातार गिर रहे हैं। शेयरों में बिकवाली का दबाव शुक्रवार को दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़ गया। अडानी के सभी 10 शेयर रेड जोन में कारोबार कर रहे थे। अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए और इनके शेयरों की क़ीमतों में 20-20% तक गिरावट आई। अडानी टोटल गैस शेयर की कीमत दिन के निचले स्तर 2,934.55 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन की 2014.20, अडानी ग्रीन एनर्जी की 1486.25 पर आ गई।
अडानी पोर्ट्स और अडानी गैस के शेयरों में भी लोअर सर्किट के स्तर पर 20 फ़ीसदी की गिरावट आई। लेकिन अडानी पोर्ट्स के शेयर की क़ीमतें थोड़ी सुधरीं। अडानी विल्मर और अडानी पावर के शेयरों में भी लोअर सर्किट के स्तर पर 5% की गिरावट आई। अदानी समूह की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक भी 18.52% गिरे। एनडीटीवी भी 256.35 रुपये पर 5% लोअर सर्किट पर बंद हुआ।
यह रिपोर्ट अडानी समूह के प्रमुख अडानी एंटरप्राइजेज की 20,000 करोड़ रुपये की फॉलो-ऑन शेयर बिक्री से पहले आई है। समूह फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) 27 जनवरी से शुरू होगा और 31 जनवरी को बंद होगा।
अडानी समूह इस रिपोर्ट के बाहर आने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन आरोपों की तथ्यात्मक जांच के लिए समूह से संपर्क किए बिना ही इस रिपोर्ट के बाहर आने से वह हैरान है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें