गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों का गिरना शुक्रवार को भी जारी रहा। अधिकतर कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए। समूह की सबसे प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में भी आज लगातार तीसरे दिन भी बड़ी गिरावट आई। एक समय तो इसके शेयरों में 35 फ़ीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह क़रीब 1000 रुपए पर आ गया था, लेकिन बाद में स्थिति थोड़ी सुधरी। अडानी की दूसरी अन्य कंपनियों की हालत भी ऐसे ही ख़राब रही।