अडानी समूह ने साफ़ किया है कि उसने स्वतंत्र ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को हायर नहीं किया है और पहले मीडिया में जो ऐसी ख़बर आई थी वह अफवाह थी। एक रिपोर्ट के अनुसार शेयर बाज़ारों को भेजे स्पष्टीकरण में इसने ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त करने की ख़बर को 'मार्केट की अफवाह' बताया है।
ग्रांट थॉर्नटन को काम पर रखने की ख़बर अफवाह: अडानी समूह
- अर्थतंत्र
- |
- 16 Feb, 2023
हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की क्या अडानी समूह जाँच करा रहा है? जानिए स्वतंत्र ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को काम पर रखने की ख़बर को अफवाह क्यों बताया।

स्टॉक एक्सचेंजों को जारी एक बयान में अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि 'हम यह पुष्टि करना चाहते हैं कि हमने सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 और स्टॉक एक्सचेंजों के साथ हमारे समझौतों के तहत अपने दायित्वों के अनुपालन में खुलासे किए हैं। आपसे अनुरोध है कि इसे अपने रिकॉर्ड में लें।'