अडानी समूह ने साफ़ किया है कि उसने स्वतंत्र ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को हायर नहीं किया है और पहले मीडिया में जो ऐसी ख़बर आई थी वह अफवाह थी। एक रिपोर्ट के अनुसार शेयर बाज़ारों को भेजे स्पष्टीकरण में इसने ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त करने की ख़बर को 'मार्केट की अफवाह' बताया है।