अडानी समूह ने आख़िरकार उस सवाल का जवाब दिया है जिसमें लगातार पूछा जा रहा था कि उसकी कंपनियों में विदेशी निवेश के 20 हज़ार करोड़ रुपये किसके हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि अडानी समूह को शेल कंपनियों से 20 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। इन्हीं आरोपों के बीच ब्रिटिश अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स ने इस पर ख़बर छापी थी। अडानी ने जो जवाब दिया है वह इसी अख़बार की रिपोर्टों को खारिज करने के लिए है।